Friday, January 25, 2013

IMPACT OF BRITISH RULE IN INDIA

Impact of British rule upon India and Indians both constitute superior and appealing elements that still in use in present times.

Indian soldiers had joined the East India Company army solely for the reason that they received salary on the first day of every month, very much unlike the Indian emperors and their system of reign.

The very foremost impact of British rule on India was the religious impact, as was established by the missionaries and their establishment of churches in every possible corner of the country. In this regard, the port cities like Kolkata, Mumbai and Chennai gained enough importance, due to their accessibility for navigational purposes.

From every field of living, be it in education, art, architecture, painting, literature, poetry, drama, novels or even Indian religion and philosophy, the whole Indian set-up had suffered a gradual change.

Their significant passionate pastimes, during late 19th and early 20th centuries, appeared to be hunting animals and birds in Indian jungles. As such the population of tigers, lions and elephants slumped down because of indiscriminate hunting.

Amidst all these alarming states and conditions, the imperial rule was compassionate enough to introduce European education in India. This ground-breaking impact of British rule in India truly has benefited India in the long run, carving out a position of India in the world map.

The British had introduced the system of Railways (from Mumbai to Thane at first) in a chain method, with whole of the country staying witness to placing of railway track, railway platforms and railway carriages. Indeed India’s railways, postal services, legal and judicial systems and other government-based services have all been derived primarily from the British administration.

Even though the impact of British rule upon India has mostly been adverse and affected the country negatively, there was still a feeble attempt to maintain equilibrium in Indian society and the country as a whole. 

Saturday, January 5, 2013

कुछ आवारा ख्याल .....

 अक्सर ये सोचता हूँ कि लोग लिखते क्यूँ हैं,  यूँ ही बेवजह या फिर किसी वजह से, कुछ लोग लिखते हैं और बहुत लोग उसे पढ़ते हैं या यूँ कहें बहुत लोग लिखते हैं और कुछ ही उसे पढ़ते हैं, कभी-कभी मुझे लगता है लिखना एक बीमारी है, एक फोड़े की तरह। या फिर एक घाव जो मवाद से भरा हुआ है । जिसका शरीर में  रहना उतना ही खतरनाक है, जितना दर्द उसको फोड़ कर बहा देने में हो सकता है । कभी अगर डायरी में लिखने का मन करता है तो घंटों डायरी के उस खाली पन्ने को निहारता रहता हूँ । फिर मन मार कर कुछ लिखने बैठता हूँ ।

यकीन मानिये तो लिखने की ऐसी कोई महत्वाकांछा नहीं, बस उस पन्ने की पैरलल खिंची लाइनों के बीच अपने मुड़े-तुड़े आवारा ख्यालों का ब्रिज बनाते चलता हूँ । खुद से लड़ता-झगड़ता हुआ हर एक शब्द उन पन्नों पर उतरता जाता है ।  जब दूसरे उन पन्नों को पढ़ते हैं तो उनकी नज़र में, लिखना कुछ शब्दो की खिचड़ी जैसा मालूम होता है, असल में वो एक एहसास की तरह होते हैं । दरअसल, कभी दर्द के कुछ शब्द इन कागजों में उतर जाते हैं । कागज़ बेजान होते हैं लेकिन वो दर्द बेजान नहीं होता ।

उस कागज़ पर मेरी बेबसी छप आई है, एक कायरता, खुद से भागते रहने की पूरी कहानी । जब पाता हूँ अपने आप को उन इंसानों के बीच जो मर्दानगी का मैडल लगाए घूमते  हैं भेड़ियों की तरह, खुद को आग में झोंकने का दिल करता है । ऐसे में कभी गुस्सा भी बहुत आता है । दिल करता है सिगरेट एक बार में ही पी जाऊं, चेन स्मोकर टाईप ।

हर कश के धुंए के साथ अपने गुस्से को भाप बना कर उड़ा दूं । बाहर से ना सही तो कम-से-कम अन्दर से धुआं-धुआं कर दूं अपने शरीर को । कागज़ के पन्ने पर फैले अपने गुस्से के ढेर को चिंदी चिंदी कर हवा में उड़ा  देता हूँ । हवा में उड़ते वो टुकड़े भी जैसे मेरे चेहरे पर ही थू -थू  कर रहे हैं । मैं रुमाल निकाल कर अपना चेहरा पोंछ  लेना  चाहता हूँ, लेकिन वो तो चेहरे से होते हुए मेरे वजूद पर उतर गया है ।

पलट कर घड़ी को  देखता हूँ, रात काफी हो चुकी है । मैं फिर से बीमार-बीमार सा फील कर रहा हूँ । मन के भीतर सौ किलोमीटर की रफ़्तार से चलती हुई अंधड़ में तना - दर - तना उखड़ता जाता हूँ । कमबख्त नींद भी नहीं आती, करवटें पीठ में चुभने लगती हैं । बेबसी से कांपते हुई अपनी आवाज़ को द्रढ़ता की शाल में लपेटकर खूब जोर से चिल्लाने का मन करता है ।

खिड़की से बाहर शहर चमक रहा है, लेकिन अन्दर निपट अँधेरा है । आस - पास माचिस भी नहीं जो आग लगा सकूँ इन कागज़ के पन्नों को ।